Watch: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दलों का मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया. विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. मगर विपक्ष का हंगामा सदन में जारी रहा. विपक्षी गठबंधन पार्टियों (I.N.D.I.A) की ओर से संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों में एक व्यापक वक्तव्य देना चाहिए. उन्हें लोकसभा और राज्यसभा में प्रासंगिक स्थगन नियमों के तहत चर्चा का पालन करना चाहिए. हमारे प्रदर्शन की यही मांग है. राकांपा (NCP) सांसद सुप्रिया सुले (शरद पवार गुट) ने कहा कि यह मामला राज्यों का नहीं महिलाओं का है.