RBI Governor Lalbaugcha Raja: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन किए - शक्तिकांत दास लालबाग राजा दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
![PTI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/pti-1716539472.jpeg)
By PTI
Published : Sep 24, 2023, 10:55 AM IST
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास रविवार को मुंबई के लालबाग चा राजा के दर्शन किए. इस दौरान वह परिवार के साथ पहुंचे थे. गणेश उत्सव छठे दिन मुंबई के सबसे बड़े पंडालों में से एक लालबाग चा राजा के पंडाल में भक्त भगवान गणेश के सामने प्रार्थना करने के लिए उमड़ पड़े. 10 दिवसीय गणेश उत्सव 28 सितंबर को मूर्तियों के विसर्जन के साथ समाप्त होगा. लालबाग के राजा का पंडाल मुंबई में ही नहीं बल्कि देश में प्रसिद्ध है. यहां देश विदेश सो लोग दर्शन करने आते हैं. कहा जाता है कि यहां आने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है. यहां के गणपति बप्पा का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है. यहां आम भक्तों के साथ- साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां, बॉलीवुड सेलिब्रिटी दर्शन करने आते हैं.