Maharashtra Fire: महाराष्ट्र में दो जगह लगी भीषण आग, 34 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग - fire in the junk warehouse
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में गुरुवार तड़के एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग गुरुवार तड़के चार बजे लगी. जानकारी मिली है कि अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. पुणे अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में आज सुबह करीब चार बजे एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, अभी तक आग लगने के तत्काल कारणों का पता नहीं चल पाया है. तो वहीं, ठाणे के भिवंडी शहर में भी आज सुबह एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर 4 फायर टेंडर पहुंचे थे, जिन्होंने आग पर काबू पाया.