बस में मुफ्त सवारी के लिए शख्स ने पहना बुर्का, ऐसे हुआ खुलासा - बुर्का
🎬 Watch Now: Feature Video
अभी तक आपने सरकारी योजनाएं पाने के लिए फर्जी आधार, वोटर आईडी और कई फर्जी दस्तावेज का नाम सुना होगा लेकिन कर्नाटक के हुबली में एक शख्स ने मुफ्त सरकारी बस सेवा पाने के लिए बुर्का पहन लिया. यह घटना धारवाड़ जिले के कुंडागोला तालुक में सांशी बस स्टैंड पर हुई. मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव के बस स्टॉप पर बैठे यात्रियों और ग्रामीणों ने बुर्का पहने व्यक्ति पर शक जताया. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स का बुर्का उतरवाया. आरोपी का नाम वीरभद्रया निंगया मठपति है, जो विजयपुर जिले का रहने है. उसने बताया कि वह यहां पर भीख मांगन आता है. वीरभद्रैया के पास महिला के आधार कार्ड की एक प्रति मिली. आरोपी को जनता ने पुलिस के हवाले कर दिया.