Snowfall in Himachal: सफेद चादर में लिपटी लाहौल स्पीति की पहाड़ियां, देखिए कुदरत का अद्भुत नजारा - हिमाचल वेदर रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 10, 2023, 3:52 PM IST
Snowfall In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. लाहौल स्पीति सहित प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. स्नोफॉल की वजह से लाहौल स्पीति की पहाड़ियां सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. जिससे प्रकृति का मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है. बर्फबारी की वजह से पहाड़, सड़कें, मकान और गाड़ियों के ऊपर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. जिसकी वजह से लाहौल स्पीति की घाटी आइसलैंड जैसी दिख रही है. आप इन वीडियो में कुदरत का अनोखा और अद्भुत नजारा देखकर आनंदित हो उठेंगे. शायद इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी हिमाचल की पहाड़ियों का दीदार करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. वहीं, बर्फबारी होने की वजह से अब प्रदेश में बड़ी संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद जगी है. जिसकी वजह से आपदा का दंश झेल चुके पर्यटन उद्योग के एक बार फिर से पटरी पर लौटने की संभावना है.