Watch : आईसीसी निरीक्षण टीम ने वर्ल्डकप के लिए स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लिया - ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 6, 2023, 4:26 PM IST

कोलकाता : आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की छह सदस्यीय टीम ने इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्वकप 2023 से पहले शनिवार को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम का जायजा लिया. आईसीसी की टीम ने इसलिए ईडेन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया. इससे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जरूरी तैयारियों और सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके. सीएबी यानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि आईसीसी टीम स्टेडियम में चल रहे काम से संतुष्ट है. लेकिन टीम ने कुछ सुझाव और बदलाव की सलाह दी है जिन पर वे काम करेंगे. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहशीष गांगुली ने कहा कि बड़े पैमाने पर रिनोवेशन का काम क्लब हाउस एरिया, लॉबी, कॉन्फ्रेंस रूम, बीसीकेएल के कॉर्पोरेट बॉक्सों में चल रहा है. क्लब हाउस के अपर केबिन और लोअर केबिन को भी नया रूप दिया जा रहा है. मेन एरिया और वॉश रूम एरिया में भी बदलाव किया जा रहा है. हम नया नहीं बना रहे हैं पुराने को ही मॉडिफाई कर रहे हैं ताकि वर्ल्ड कप में बेहतर लगे. दर्शकों के लिए हम जे ब्लॉक में एक और स्कोर बोर्ड लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ईडेन गार्डन्स स्टेडियम वनडे वर्ल्डकप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा. इन मैचों के लिए स्टेडियम नए बदलाव के साथ नजर आएगा. ईडेन गार्डन्स पर पहला मैच 28 अक्टूबर को नीदलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच, 12 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद यहां 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. आईसीसी की टीम ईडेन गार्डन्स पर तैयारियों का जायजा लेने से पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, धर्मशाला स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड  स्टेडियम और बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चल रही तैयारियों को जांच चुकी है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.