Hockey Tournament : महासचिव ने युवा प्रतिभाओं को विकसित करने का बनाया प्लान, जानिए - हॉकी इंडिया महासचिव भोला नाथ सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
चेन्नई : हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने शुक्रवार को देश में युवा प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए गवर्निंग बॉडी के एंबिशियस प्लान्स का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सब जूनियर नेशनल से चयनित 40 लड़के और 40 लड़कियां 20 अगस्त से राउरकेला में नेशनल कैंप में भाग लेंगे. महासचिव ने बताया कि सीनियर टीम को मिलने वाली सभी सुविधाएं इन खिलाड़ियों को नेशनल कैंप में भी मिलेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सब जूनियर टीम को दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भेजने की भी योजना बना रहा है. ताकि उन्हें वैल्यूबल एक्सपोजर मिल सके. सब जूनियर लेवल पर अभी जो हमारा नेशनल हुआ है. उसमें जो हमारे बच्चे सेलेक्ट हुए हैं. जैसे हम लोग जूनियर को या सीनियर को जो जिस तरह से हम इंडिया कैंप लगाते हैं और सारी फैसिलिटी उन लोगों को सुविधाएं देते हैं. हम लोग राउर केला में अभी 20 अगस्त से चालू हो रहा है और आने वाले दिनों में हम लोगों का एक प्लान है कि कोर टीम को हम लोग इंटरनेशनल टूर्नामेंट जैसे जापान की टीम अच्छी है. कोरिया की टीम और नीदरलैंड की टीम अच्छी है. जो भी सब जूनियर की जिस भी कंट्री का टीम अच्छा है. वहां पर मैं उन लोगों को भेजूंगा और वहां पर उन लोगों से तैयारी कराउंगा. ओडिशा हॉकी का केंद्र बन गया है, अब चेन्नई एक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. इसके बाद झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और भी अन्य केंद्रों को भी विकसित किया जाएगा.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)