MP: एयरफोर्स के बेस पर पहुंचने से पहले ही चोर ले उड़ा अंडे, जानें क्या है मामला - ग्वालियर में मिला अंडा चोर
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। आए दिन आभूषणों, पैसे और वाहनों की चोरी तो आपने सुनी होगी, लेकिन ग्वालियर से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोर अंडे चोरी कर मौके से फरार हो गया. जिले में वायुसेना के लिए ले जा रहे 4 हजार अंड़े को एक ऑटो चालक चुराकर फरार हो गया(Gwalior egg thief). अंडा सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने एक ऑटो चालक को महाराजपुरा एयरबेस पर ले जाने के लिए दिए थे, लेकिन ऑटो वाला अंडा लेकर एयरबेस नहीं पहुंचा और बीच रास्ते से ही फरार हो गया. ठेकेादार ने चोरी की जानकारी पुलिस थाने में दी है. चोरी हुए अंडे की कीमत 30 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST