Watch: जी20 के लिए चारकोल से बनाई सभी राष्ट्राध्यक्षों की तस्वीरें - जी20 के लिए खास
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 12:42 PM IST
भारत नौ सितंबर से शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक कलाकार ने चारकोल से अनूठी कला बनाई है. कलाकार जुहेब खान ने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तस्वीर बनाई है. साथ में उनका स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री की भी तस्वीर है. कलाकार जुहेब खान ने कहा, 'मैं समझता हूं इस बार हिंदुस्तान में घटित घटनाओं पर चित्र बनाता हूं. इसी बीच मैंने जी20 से संबंधित कोयले से चित्र बनाया है. इसमें जी20 का जो हमारा स्लोगन है, उसमें ग्लोब दिखाया गया है. उसके अंदर में मैंने सभी राष्ट्र प्रमुखों का चित्र बनाया है और साथ में पीएम मोदी सबको नमस्कार कर रहे हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं. इसके संबंध में मैं एक संदेश भी देना चाहता हूं कि पूरा विश्व एक परिवार की तरह है. इसीलिए मैंने उसके नीचे वसुधैव कुटुम्बकम् लिखा है. जुहेब की इस अनोखी कला की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.