एक निजी खेत में घुस गया हाथी, फिर ये हुआ अंजाम, देखें - हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के गुडलुर में एक निजी खेत में गुरुवार को एक पांच वर्षीय नर हाथी (Elephant) की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को देखा और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. खेत में बाड़ के तौप पर बिजली का जीवित तार लगाया गया था, जिसकी चपेट में हाथी आ गया. जंगली नर हाथी वहां की संपत्ति में घुस गया और पान के पेड़ को नीचे खींच लिया. जिसके चलते बिजली का तार नीचे गिर गया और करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. वन विभाग बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ जांच कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST