Watch: कर्नाटक में डीआरडीओ का ड्रोन हुआ क्रैश - कर्नाटक चित्रदुर्ग ड्रोन हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
DRDO drone crashes. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में डीआरडीओ (DRDO) का ड्रोन क्रैश हो गया. क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ का मानव रहित हवाई विमान तापस रविवार को जिले के एक गांव के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) हिरियूर तालुक के वड्डिकेरे गांव के बाहर गिरा. सूत्रों के मुताबिक, जब यह घटना हुई तब डीआरडीओ का ड्रोन मॉडल विमान परीक्षण उड़ान पर था. उन्होंने बताया कि तापस विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और वड्डिकेरे के पास एक खेत में उतर गया. डीआरडीओ अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.