22nd Junior National Wushu Competition : अर्पिता दास ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर देशभर में बिहार का बढ़ाया मान - 22वीं जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 9, 2023, 4:33 PM IST

पटना : बिहार की युवा प्रतिभा अर्पिता दास ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 22वीं जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के दूसरे दिन अर्पिता दास ने ताउलू जियांशु ईवेंट और चानक्वान ईवेंट में दो स्वर्ण पदक जीते हैं. इससे वुशु की दुनिया में उभरते सितारे के रूप में उनकी साख मजबूत हुई है. मणिपुर ज्यादातर मुकाबलों में आगे रहा है. लेकिन शांशु फाइट में दूसरा नंबर हासिल कर बिहार ने भी खेल प्रेमियों का ध्यान खींचा है. राष्ट्रीय जूनियर वुशू कोच सारिका गुप्ता ने कहा कि बिहार के एथलीटों का समर्पण और कड़ी मेहनत राज्य में खेल के अच्छे भविष्य की ओर इशारा करती है. नेशनल जूनियर वुशू कोच सारिका गुप्ता ने कहा कि 6 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता में देशभर के जूनियर एथलीटों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. चानक्वान, नानक्वान, ताइचिक्वान, दौशु और जियांशु जैसे मुकाबलों में खिलाड़ियों ने इस पुरानी मार्शल आर्ट को लेकर अपने जुनून और और समर्पण का प्रदर्शन किया है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.