Watch: पुणे में चालक ने बीच सड़क पर बस में लगाई बैक गियर, मारी 15 वाहनों में टक्कर - पीएमपीएलए बस चालक नशे बैक गियर लगाई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Oct 22, 2023, 2:29 PM IST
महाराष्ट्र के पुणे में सेनापति बापट रोड वेतालबाबा चौक पर पीएमपीएमएल बस ड्राइवर ने कथित रूप से शराब ने नशे में 10 से 15 कारों में टक्कर मार दी. यह घटना उस वक्त हुई जब पीएमटी बस में 50 यात्री सवार थे. नशे में धुत ड्राइवर ने बस को आगे ले जाने के बजाय बैक गियर लगा दिया जिससे बस पीछे जाने लगी. इस दौरान कृष्णा जाधव ने अपनी जान की परवाह किए बिना यात्रियों की जान बचायी. इस मामले में चतुश्रृंगी थाने में ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ड्राइवर का नाम नीलेश सावंत है.