रमजान में मुस्लिम इलाकों में बिजली कटौती के फरमान पर राजस्थान सरकार का U-Turn - रमजान में बिजली कटौती
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के जोधपुर डिस्कॉम का फरमान (Decree of Jodhpur Discom of Rajasthan) इन दिनों चर्चा में है. फरमान बिजली कटौती को लेकर है. जिसमें माह-ए-मजान में रोजेदारों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अबाधित बिजली जारी रखने का निर्देश है. जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एवं सहायक प्रबंध निदेशक आरएस बडियासर ने एक अप्रैल को डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले सभी 10 जिलों के अधीक्षण अभियंताओं (Order On power Cut By Jodhpur Discom) को निर्देश जारी किए हैं. सहायक प्रबंध निदेशक बडियासर ने से सुने कि निर्देश में क्या उल्लेख है. खास बात ये है कि इस तरह का आदेश पहली बार सार्वजनिक हुआ है. जबकि रोजे साल में दो बार आते है. जब लोग इसे डिस्कॉम का पक्षपातपूर्ण रवैया मानते हुए सवाल उठाने लगे, तो विद्युत वितरण निगम ने संशोधित आदेश जारी कर दिया. वहीं, उस आदेश में रमजान शब्द को हटाते हुए (Gehlot government removed the word Ramzan) गर्मी सहित अप्रैल के महीने में आने वाले त्योहारों का जिक्र करते हुए बिजली कटौती नहीं करने का फैसला किया. जोधपुर डिस्कॉम ने अपनी झेंप मिटाने के लिए एक और आदेश जारी किया है, जिसे शुद्धिपत्र नाम दिया गया है, जो एक अप्रैल के आदेश की निरंतरता में जारी किया गया है. यानी कि वह भी यथावत रहेगा, साथ ही नए निर्देश भी लागू होंगे. नए निर्देश में कहा गया है कि तेज गर्मी के दौरान इस माह आने वाले विभिन्न त्योहारों के दौरान आमजन के लिए जलव्यवस्था सुचारू करने के लिए समूचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के वर्ग विशेष के लिए अधिकारियों को आदेश जारी (Ramzan Celebration in Rajasthan) नहीं करने चाहिए. गर्मी सबको लगती है, तो सभी के लिए आदेश होना चाहिए था. अब डिस्कॉम ने दोबारा आदेश निकाला तो अच्छी बात है, लेकिन अधिकारियों को इसका ध्यान रखना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST