दो चरणों के मतदान के बाद हो गया साफ, फिर आ रही भाजपा सरकार: दिनेश शर्मा - Deputy CM Dinesh Sharma
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के घमासान के बीच सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं. वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अपनी पार्टी भाजपा के लिए प्रचार अभियान में व्यस्त हैं. पिछले दिनों उनके विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर खासी चर्चा रही. हालांकि बाद में उन्होंने चुनाव में न लड़ने का फैसला किया. आखिर वह चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं? दो चरणों के मतदान को भाजपा कैसे देखती है? मथुरा के विकास को भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में क्यों शामिल नहीं किया? दंगाइयों से तोड़फोड़ की वसूली के मामले में सरकार ने फैसला वापस लिया है, क्या वह दोबारा इस पर कोई फैसला करेंगे? चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में घूम पाएगा, इस बयान का क्या हुआ? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से खास बातचीत की. पेश हैं प्रमुख अंश...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST