अमेरिका : उत्तर टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही, कोई हताहत नहीं - टेक्सास में तूफान ने मचाई तबाही
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिका के उत्तर टेक्सास के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को तूफान, ओले और बवंडर ने भारी तबाही मचाई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि फोर्ट वर्थ के उत्तर पश्चिम में स्थित बोवी शहर में शुक्रवार रात नौ बजे बड़ा तूफान और बवंडर आया. इस दौरान 153 कमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. मेयर गेलिन बरिस ने मीडिया को बताया कि इस तूफान में कम से कम 50 दुकानों और इतनी ही संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है.