ऑस्ट्रेलिया में कारें बनी मधुमक्खियों का घर,देखें वीडियो - मधुमक्खियों ने कार को बनाया घर
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर मे मधुमक्खियों के झुंड ने कार को ही अपना घर बना लिया है. एडिलेड शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल में खड़ी कार को मधुमक्खियों ने पूरी तरह से कवर करके अफरा तफरी मचा दी. समय रहते ही मधुमक्खी पालक ने वहां खड़ी कार से मधुमक्खियों के झुंड को हटाया. वहीं मधुमक्खी पालनकर्ता एंड्रयू थॉम्पसन ने कहा कि साल के इस समय में मधुमक्खियां अपने छत्तों से बाहर निकलकर एक नए घर की तलाश करती हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:34 AM IST