मीडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए रो पड़ी अमेरिकी छात्रा अमांडा नॉक्स - amanda in italy
🎬 Watch Now: Feature Video
सहपाठी की हत्या के आरोप में जेल की सजा पाने वाली अमांडा नॉक्स ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि झूठी कहानियों के सहारे मीडिया ने उन्हें निर्दोष साबित होने के बावजूद दोषी ठहराया है. गौरतलब है कि अपीलीय अदालत ने उन्हें 2011 में ब्रिटिश रूममेट मेरेडिथ केर्चर की हत्या मामले में बरी कर दिया था. अमांडा पहली बार इटली लौटी हैं. वे एक अमेरिकी एक्सचेंज छात्रा रही हैं. अमांडा ने इटली में कहा कि बिना आरोप के सही साबित हुए मीडिया ने उन्हें एक पागल खूनी की तरह दिखाया. इस दौरान उनकी आंखे नम हो गईं.