गुलाबी हो जाता है समा, जब जर्मनी की सड़कों पर खिलते हैं चेरी के फूल - Retired city planner
🎬 Watch Now: Feature Video
जर्मनी के बॉन सिटी में आज कल एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. पूरे साल में ये ऐसा वक्त होता है जब मन को मोह लेने वाला ये दृष्य देखने को मिलता है. सड़क के दोनों छोर पर लगे चेरी के पेड़ गुलाबी फूलों से ढक जाया करते हैं. यहां से गुजरने वाले प्रतेक व्यक्ति को ये मनमोहक दृष्य किसी गुलाबी पंडाल के नीचे खड़े होने जैसा प्रतीत होता है.
Last Updated : Apr 8, 2019, 6:04 PM IST