मेक्सिको ने प्रवासियों को वापस भेजना शुरू किया - america mexico border
🎬 Watch Now: Feature Video
संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश की उम्मीद से नदी पार कर मैक्सिको पहुंचे हजारों मध्य अमेरिकी प्रवासियों को निराशा हाथ लगी क्योंकि मेक्सिको सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें वापस भेज दिया. मेक्सिको के विदेश सचिव मार्सेलो इब्रार्ड ने बताया कि बीते सप्ताहांत 2400 प्रवासी गैर कानूनी रूप से मेक्सिको में घुस गए थे. हजारों लोगों का कारवां पिछले हफ्ते होंडुरास से इस उम्मीद में निकला था कि मेक्सिको उन्हें अमेरिका में घुसने देगा. इब्रार्ड ने कहा कि मेक्सिको ने लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया है. ग्वाटेमाला और मैक्सिको के बीच नदी के किनारे निर्जन भूमि पर अब 100 से भी कम प्रवासी बचे रह गए हैं.
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:34 AM IST