लंदन में तूफानी हवाओं से अचानक ढही दीवार, पास से गुजर रहा शख्स बाल-बाल बचा - लंदन में इमारत की दीवार गिरी
🎬 Watch Now: Feature Video
लंदन में तूफानी हवाओं के कारण एक इमारत की दीवार देखते ही देखते जमींदोज हो गई. इसी दौरान वहां से गुज़र रहा एक शख्स भाग्यशाली रहा, जब सिर्फ चंद सेकेंड के अंतर से उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.