वीडियो : जब भाषण देते हुए अचानक रो पड़े किम जोंग उन, मांगी माफी - सैनिकों के योगदान को अहम
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन उस वक्त भावुक होकर रोने लगे, जब वे प्योंगयांग में सैन्य परेड को संबोधित कर रहे थे. अपनी क्रूरता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध किम अचानक ही सैनिकों के योगदान के बारे में बात करते हुए रो पड़े. बता दें, अपनी पार्टी की 75वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया के शासक ने कोरोना काल में सैनिकों के योगदान को अहम बताया. उन्होंने इस दौरान जनता से माफी भी मांगी. एक वक्त ऐसा भी आया, जब भाषण देते हुए किम का गला तक रुंध गया. देखें वीडियो...