कनाडा : भारी बर्फबारी के चलते कई राज्यों में आपातकाल घोषित
🎬 Watch Now: Feature Video
कनाडा के न्यूफाउंडलैंड एवं लेब्राडोर प्रांतों में बर्फबारी के कारण लोगों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सरकार ने शुक्रवार को भारी बर्फबारी के चलते कई राज्यों में आपालकाल की स्थिति घोषित कर दिया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शनिवार को भारी बर्फबारी हो सकती है, जिसके लिए सरकार ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. अधिकारियों ने लोगों को व्यवसायों को बंद करने और वाहनें को सड़कों से दूर रहने का आदेश दिया है. कनाडा में लगातार तूफान और भारी बर्फबारी हो रही है. इस पर सेंट जॉन के मेयर डैनी बिरन ने कहा कि आपातकाल की स्थिति को बस समझदारी कहा जा सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को न्यूफ़ाउंडलैंड के अधिकतर हिस्सों में बर्फीले तूफान के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि शनिवार रात 40 से 75 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो सकती है.