चुनावी रैली में फिसली ट्रंप की जबान, पूर्व सांसद के लिए कहा- 'कुत्ते की तरह...' - टेक्सास के पूर्व कांग्रेसी बेटो ओ'रूर्के
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के पूर्व सांसद बेटो ओ'रूर्के का मजाक उड़ाया है. ट्रंप ने गत शुक्रवार को ओ'रुर्के के लिए कहा 'कुत्ते की तरह पीछे हट गया.' ट्रंप ने कहा 'जब बेटो (Beto) पीछे हटा, वह कुत्ते की तरह पीछे हट गया.' बकौल ट्रंप, जब उसने मैदान छोड़ा, मैंने कहा 'देखो, लोगों को लगता है कि ये आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है.' दरअसल, टेक्सास के गवर्नर पद के लिए अगले सप्ताह चुनाव होना है. इसी सिलसिले में ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए मिसिसिपी पहुंचे थे. इससे पहले अमेरिकी राज्य लोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए ओ'रुर्के ने कहा था कि उन्होंने 'अनिच्छा' से यह निर्णय लिया और ट्रंप को हराने के लिए लड़ाई में सक्रिय रहने की कसम खाई. देखें वीडियो
Last Updated : Nov 4, 2019, 11:03 AM IST