पर्यटकों से गुलजार हुआ शिमला, 90 प्रतिशत होटल हुए फुल - tourists visiting shimla
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अब पहाड़ों का रुख करने लगे हैं जिससे पहाड़ी पर्यटक स्थल अब गुलजार होने लगे हैं. इस कड़ी में वीकेंड पर राजधानी शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है जिससे शिमला (Tourist gathering in Shimla) सैलानियों से गुलजार हो गई है. इसी कारण से यहां होटलों की ऑक्युपेंसी 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है. शनिवार को शिमला का रिज मैदान और माल रोड, पर्यटकों से भरा नजर आया. इस दौरान पर्यटक देर शाम तक रिज मैदान पर टहलते दिखे. इस समय शिमला में होटल पूरी तरह से पैक हैं और पर्यटक होटलों की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
Last Updated : Mar 20, 2022, 2:29 PM IST