Non Veg Sandwich : शिमला मिर्च-पनीर के साथ ऐसे बनाएं पीपर बेकन सैंडविच - pepper bacon sandwich
🎬 Watch Now: Feature Video
नॉनवेज सैंडविच को पसंद करने वाले कई लोग हैं. सैंडविच को आप अपने नियमित भोजन में भी रख सकते हैं. चाहे वह नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना हो या जब खाना पकाने का मूड न हों. पीपर बेकन सैंडविच (Pepper bacon sandwich) ऐसी ही एक नॉनवेज डिश है. धनिया और प्याज में भारतीय मसाले सैंडविच का स्वाद कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं. तो सीखिए Non veg sandwich रेसिपी और ताजा चटनी के साथ उठाएं इसका आनंद.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST