Gulkand Milkshake : आसानी से घर पर बनाएं खुशबूदार मीठा गुलकंद मिल्कशेक - milkshake recipes
🎬 Watch Now: Feature Video
मिल्कशेक (Milkshake recipes) का नाम जब जहन में आता है, तो किसी मीठे और खुशबूदार (summer drinks) पेय की तस्वीर दिमाग में उभरने लगती है. स्मूदी और फ्रूट शेक आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों के साथ पोषण देने के लिए एक स्वस्थ और आसान विकल्प हैं. गुलाब की पंखुड़ियों से बना गुलकंद मिल्कशेक (Gulkand shake at home) देखने और पीने में जितना अच्छा लगता है, उतनी ही प्यारी होती है इसकी महक. गुलकंद पेट में एसीडिटी को कम करता है. इसके साथ ही गुलाब की पंखुड़ियां आपको ताजा भी रखती हैं. तो देर किस बात की, जानें (how to make gulkand shake) कैसे बनाया जाता है गुलकंद मिल्कशेक...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST