Parineeti Raghav Wedding : फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा पहुंचीं उदयपुर - Ragneeti wedding news update
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 1:15 PM IST
उदयपुर. आज बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधेंगे. इस शाही शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई है तो वहीं बॉलीवुड के साथ खेल जगत और सियासी हस्तियों के उदयपुर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और भारत की टेनिस सनसनी के नाम से मशहूर सानिया मिर्जा भी उदयपुर पहुंचीं. सानिया यहां अपनी बहन के साथ नजर आईं. वहीं, मुंबई एयपोर्ट निकलने से पहले मनीष मल्होत्रा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें डिजाइनर उन्हीं के डिजाइन किए कपड़ों में दिखे. बता दें, परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है. वहीं, राघव चड्ढा अपने फैशन डिजाइनर अंकल पवन सचदेवा के हाथ की बनी शेरवानी पहनेंगे.