देश के इतिहास में पहली बार एक अपराधी को 12 बार फांसी की सजा - D 5 kothi nithari
🎬 Watch Now: Feature Video
तारीख थी 29 दिसंबर साल था 2006, जब नोएडा सेक्टर 31 के कोठी नंबर 5 में मिले थे 19 नरकंकाल. जिसने भी देखा दिल दहल गया. शरीर में सिहरन दौड़ गई. खौफ का ऐसा मंजर जो भुलाए न भूले. 19 नरकंकाल जिसमें 1 बालिग, 5 मासूम बच्चे और बाकी सब नाबालिग लड़कियां थीं. उनका अपहरण कर रेप करने के बाद हत्या कर दी गई. फिर शव के साथ रेप किया. इसके बाद सुरेंद्र कोली उनका मांस काटकर खा गया. उस सुरेंद्र कोली को शनिवार को 12वीं बार फांसी की सजा सुनाई गई है. अभी उस पर 5 मामलों की और सुनवाई चल रही है. उसके बाद ही उसे फांसी की सजा दी जाएगी. देश और दुनिया इसे निठारी कांड के नाम से जानती है.
Last Updated : Jan 18, 2021, 7:26 PM IST