जब 'चाय वाले' सवाल में उलझ गए श्रेयस तलपड़े ... - वेलकम टू बजरंगपुर की शूटिंग चल रही है
🎬 Watch Now: Feature Video
रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग के सिलसिले में आए फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने ईटीवी भारत से बातचीत में एक सवाल का जवाब इस तरह दिया जो सीधे पीएम मोदी से कनेक्ट हो गया. इसका अहसास होने के बाद इसे मजाक करार देते हुए श्रेयस ने बात संभाली. दरअसल, सवाल श्रेयस की पहली फिल्म आंखें थी, जिसमें उन्होंने चाय वाले का किरदार निभाया...इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. चाय वाले की भूमिका से जुड़े सवाल पर श्रेयस ने दिया ये दिलचस्प जवाब...देखिए इस वीडियो में...
Last Updated : Jul 28, 2021, 7:51 AM IST