जानें क्या थी पिछले तीन लोकसभा चुनावों के परिणाम के दिन बाजार की स्थिति - भाजपा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: आम चुनावों के मतगणना के चलते गुरुवार का दिन बाजार के लिए काफी उत्साह जनक रहा. शुरूआती कारोबार में एनडीए को मिलती बढ़त से बाजार 950 अंकों की बढ़त ले लिया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने पहली बार 40,000 के आंकड़े को भी छुआ. हालांकि बाद में दिन के कारोबार में ये बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और सेंसेक्स 298 अंकों की गिरावट के साथ 38,811 अंक पर बंद हुआ. आइए जानते हैं, पिछले तीन आम चुनावों के नतीजों के दौरान बाजार का क्या रुख रहा.
Last Updated : May 25, 2019, 12:37 PM IST