ऋण वसूली के लिए कोई भी मानव गरिमा का उल्लंघन नहीं कर सकता : आर गांधी - शीर्ष बैंकर
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी के साथ बातचीत में शीर्ष बैंकर आर गांधी ने कहा कि मोबाइल ऐप आधारित कर्जदाताओं सहित किसी को भी कर्ज की वसूली के लिए मानवाधिकारों और सम्मान की अवहेलना नहीं करनी चाहिए. बुधवार को, भारत के बैंकिंग क्षेत्र के नियामक ने आम जनता को त्वरित और आसान ऋणों के नाम पर अनधिकृत डिजिटल उधारदाताओं और मोबाइल ऐप से पैसे उधार लेने के जोखिमों के बारे में आगाह किया.