कोविड-19 के बीच गजक, रेवड़ी निर्माताओं पर छाया संकट - गजक
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: कानपुर में कोविड-19 महामारी के बीच गजक और रेवड़ी की मिठाइयों का कारोबार मंदा है. लॉकडाउन के कारण मिठाइयों की गिरी हुई मांग के कारण व्यापार में गिरावट आई है.कम मजदूरों के परिणामस्वरूप कम उत्पादन होता है. निर्माताओं ने कहा, "हम केवल अगस्त में अपना काम फिर से शुरू करने में सक्षम थे. पहले हम काम के लिए 8-10 लोगों को नियुक्त करते थे लेकिन अब हमारे पास 3-4 कर्मचारी हैं."