लक्ष्मी विलास बैंक पर लगे स्थगन से बढ़ी ग्राहकों की परेशानी - आरबीआई
🎬 Watch Now: Feature Video
मदुरै (तमिलनाडु): सरकार ने वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिये पाबंदियां लगा दी है. इसके तहत बैंक के खाताधारक 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे. आरबीआई ने लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड से निकासी पर 17 नवंबर से रोक लगा दी. यह स्थगन 16 दिसंबर तक चलेगा. इसके डीबीएस बैंक इंडिया के साथ विलय का भी प्रस्ताव रखा है.