Zomato बॉय का वीडियो वायरल, जाने क्यों घोड़े पर बैठकर की फूड डिलिवरी - हिट एंड रन कानून
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 3, 2024, 12:57 PM IST
|Updated : Jan 3, 2024, 1:03 PM IST
हैदराबाद: हैदराबाद के चंचलगुडा इलाके से एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों तक खाना पहुंचाने के लिए घोड़े की पीठ का सहारा लेते नजर आ रहा है. इस दौरान जिन लोगों ने डिलीवरी ब्वॉय को घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर देने जाते देखा उन लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. हैदराबाद शहर के काफी व्यस्त सड़कों पर तमाम गाड़ियों के बीच ये डिलेवरी बॉय घोड़े पर सवार होकर कंधे पर पार्सल लटकार कर जाता नजर आ रहा है. वहीं, अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
बता दें, पिछले 2 दिनों से हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों के द्वारा चक्का जाम प्रदर्शन किया जा रहा था. जिस वजह से पेट्रोल की सप्लाई ठप हो गई थी. पेट्रोल की कमी को देखते हुए 2 जनवरी 2024 मंगलवार को पेट्रोल भराने के लिए शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर कई लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं. ऐसे में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ दावा भी किया जा रहा है कि पेट्रोलपंप पर लगी इन्हीं लंबी लाइनों की वजह से ही Zomato डिलिवरी बॉय ने खाना पहुंचाने का ये अनोखा रास्ता ढूंढा है.