तमिलनाडु: युवक ने 9 मिनट में खाई एक किलो बिरयानी, पुरस्कार में मिले ₹5000 - मरीना रेस्टॉरेंट बिरयानी प्रतियोगिता
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में इरोड जिले के पेरुंदुराई में स्थित एक रेस्टॉरेंट ने कम से कम समय में एक किलो बिरयानी खाने की प्रतियोगिता आयोजन किया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 500 युवाओं ने फेसबुक के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 25 युवाओं को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया. 9 मिनिट में एक किलो बिरयानी खाकर पहला स्थान प्राप्त करने वाले रगुल को 5000 रुपये की राशि दी गई. दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 3000 और 2000 रूपये की राशि दी गई.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:22 AM IST