लॉकडाउन : दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे 'यमराज', बाहर न निकलें
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों कोरोना वायरस का कहर जारी है. सरकार तरह-तरह के प्रयोग कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. ऐसा ही कुछ किया है दिल्ली की आरके पुरम पुलिस ने. इसमें पुलिस द्वारा एक युवक को यमराज बनाया गया और उसे पूरे इलाके में घुमाया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि लोगों को यमराज से बहुत डर लगता है. कहा जाता है कि जब कोई मरता है तो उसकी आत्मा को यमराज लेकर जाते हैं. यहां पूरे इलाके में घोषणा की गई कि आप लोग घरों में रहिए सुरक्षित रहिए और हम लोगों को कोरोना जैसी महामारी को हराना है, जिसमें आप लोगों का साथ बहुत जरूरी है.