VIDEO : पहलवान बबीता फोगाट ने की शादी, जानें क्यों लिए आठ फेरे - बबीता ने लिए आठ फेरे
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट विवेक सुहाग की सुहागन बन गई हैं. रविवार को हरियाणा के दादरी के बाबली गांव में बबीता और विवेक परियण सूत्र में बंध गए. एक रुपये में रिश्ता करने वाले द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित पहलवान महाबीर फोगाट ने बड़ी ही सादगी के साथ अपनी दूसरी बेटी बबीता फोगाट का ब्याह किया. विवेक सुहाग भी सिर्फ 21 लोगों की बारात लेकर बबीता को लेने पहुंचे. खास बात ये रही की बबीता और विवेक ने सात की जगह आठ फेरे लिए. ये आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित दहेज कुप्रथा के खिलाफ था.