दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर आंदोलन, सड़क पर बहाया सैकड़ों लीटर दूध
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में किसानों ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने के मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों लीटर दूध बहाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राज्य में किसान दूध खरीद के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों ने राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले किसान संगठन स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर दूध के टैंकरों को रोका शेट्टी का कहना था कि वे दूध की खरीद की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और इसका लाभ सीधे दूध उत्पादकों के खातों में डाले जाने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Jul 21, 2020, 2:05 PM IST