यूपी में धर्मांतरण कानून पर महिलाओं की राय, बोलीं- 'हो रहा अधिकारों का हनन'
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होने के बाद से गिरफ्तारियां जारी है. वहीं, कई महिलाओं का मानना है कि अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों के अलावा यह कानून उन्हें भी प्रभावित कर रहा है. वाराणसी में महिलाओं का मानना है कि कानून जीने और स्वतंत्र रूप से उसे चुनने में उनके अधिकारों का हनन हो रहा है. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए सानिया अनवर ने कहा, कानून यूपी में एक विशेष समुदाय को टारगेट कर रहा है, साथ ही यह महिलाओं के अधिकारों और उनकी पसंद को स्वतंत्र रूप से जीने के लिए भी सीमित करता है. स्वतंत्र पत्रकार अवंतिका ने कहा, इस कानून को लाने का सरकार का इरादा शक के घेरे में है. एक विशेष समुदाय के पुरुषों को इस कानून के तहत निशाना बनाया जा रहा है.