कोरोना टीकाकरण से भागी महिला, उसका रोना देख आपको आएगी हंसी - कोरोना टीकाकरण से भागी महिला
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के जमुई में कोरोना टीके (Corona Vaccination in Jamui Bihar) को लेकर ग्रामीणों में किस कदर अफवाह फैली है, इसका जीता जागता उदाहरण जमुई के लछुआड़ गांव में देखने को मिला है. जिले में कोरोना टीका लगवाने से डरे लोगों में टीके के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चल रही है. जिला प्रशासन की टीम हेल्थ वर्कर के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. इधर, जिले के लछुआड़ इलाके में वैक्सीनेशन से डरी महिला (woman afraid of vaccination) खेतों में भाग खड़ी हुई. महिला के पीछे हेल्थ वर्कर और ग्रामीण भी भागे. महिला को आखिरकार खेतों में पकड़ लिया गया. उसे छह से सात महिला और पुरुषों ने मिलकर आखिरकार कोरोना का टीका लगाया. टीका लगवाने के दौरान महिला जोर-जोर से रो रही थी और कह रही थी कि 'अब हम मरजइबो...सुईया लगा देलको'. यह महिला स्थानीय निवासी महेंद्र यादव की पत्नी सरिता देवी हैं.