Watch Video: केरल में महिला की लोहे की रॉड मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - महिला की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में तिरुवनंतपुरम के वर्कला में 56 साल की एक महिला की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई. लीनामणि की मृत्यु कुलथारा के निकटतम स्थान अयिरुर में हुई. वर्कला पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे उनके पति के रिश्तेदार शाजी, अहद और मुहसिन शामिल हैं. जांच टीम ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस की मानें तो घटना रविवार (16 जुलाई) दोपहर करीब 1 बजे की है. गंभीर रूप से घायल लीनामणि को वर्कला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस के अनुसार, लीनामणि और उनके पति के रिश्तेदारों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्या के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.