जानिए कहां बिल्ली के काटने पर इलाज कराने गई महिला को अस्पताल में कुत्ते ने काटा - bitten by stray dog inside Kerala hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक महिला बिल्ली काटने के कारण एंटी-रेबीज खुराक लेने आई थी. वह अस्पताल में अपनी बारी का इंतजार कर ही रही थी कि इसी बीच एक आवारा कुत्ते ने काट लिया. अपर्णा (31) अपने पिता के साथ विझिंजम में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, जब यह घटना हुई. संयोग से, बिल्ली द्वारा काटे जाने के बाद वह इंजेक्शन की तीसरी खुराक लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में थी. बताया जाता है कि वो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान महिला का पैर वहां पर मौजूद कुत्ते की पूंछ पर पड़ गया जिस पर कुत्ते ने महिला को काट लिया. इससे अपर्णा के पैर में गहरी चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लोगों ने बताया कि अपर्णा पर हमला करने वाला कुत्ता वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही रहा है और उसे रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST