क्या अमेरिकी चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा नस्लवाद का मुद्दा, यहां जानें - फरहानज इशपहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
जैकब ब्लेक की हत्या के बाद एक और अश्वेत अमेरिकी की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमेरिका में नस्लवाद के मुद्दे को लेकर बहस अब और भी तेज हो गई है. जातिवाद का मुद्दा आने वाले चुनाव में अश्वेत समुदाय के वोट का फैसला करने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसे में ईटीवी भारत की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा ने धार्मिक स्वतंत्रता संस्थान और विल्सन केंद्र में वरिष्ठ सहयोगी फरहानज इशपहानी और समाजशास्त्र प्रोफेसर और पोर्टलैंड में हेट क्राइम रिसर्चर और लेखक डॉ रैंडल ब्लेजेक से नस्लीय मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.