तमिलनाडु : सिरुवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गेट तोड़कर अंदर घुसा जंगली हाथी - बोलुवमपट्टी वन रेंज
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के कोयंबटूर में पश्चिमी घाट का बोलुवमपट्टी वन रेंज अच्छी जलवायु के कारण जंगली जानवरों के लिए एक बेहतर आश्रय स्थल बन गया है. यहां बड़ी संख्या में हाथी, बाघ व तेंदुए सहित अन्य जंगली जानवर रहते हैं. हाालंकि यह वन क्षेत्र पास ही में बने सिरुवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि चरागाह की तलाश में वहां अक्सर हाथी घूमते रहते हैं. ऐसा ही एक वाकया बीते मंगलवार को हुआ, जब चरागाह की तलाश में एक हाथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच गया और लोहे के गेट को तोड़कर जबरन वाटर प्लांट में घुस गया. इस घटना को कर्मचारियों ने कैमरे में कैद कर लिया.