क्या आपने कभी देखा है सफेद कौआ, देखें वीडियो - white crow
🎬 Watch Now: Feature Video
ऐसा माना जाता है कि कौआ काला ही होता है. लेकिन कर्नाटक के घारवाड़ जिले के पास एक अजीब कौआ देखा गया है. ये कौआ कालाघाटी में दममावाड़ा के निरसागर बेसिन के पास देखा गया. वीडियो में सफेद रंग के कौआ को अन्य काले रंग के कौओं के साथ मैदान में कुछ चुगते हुए देखा जा सकता है. मजेदार बात ये है कि यहां के लोग इस सफेद कौए को देखकर काफी हैरान हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:46 AM IST