Minister Slapped Gunmen: गुलदस्ता देने में हुई देरी, तो तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली ने गनमैन को जड़ा थप्पड़ - Telangana Home Minister Mahmood Ali
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 6, 2023, 7:19 PM IST
|Updated : Oct 6, 2023, 10:40 PM IST
तेलंगाना की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. तेलंगाना राज्य के गृह मंत्री महमूद अली को धैर्य खोना और अपने ही निजी गनमैन को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया. इस हरकत के लिए अब वह विवादों में घिर गए हैं. दरअसल महमूद अली ने मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव के साथ मिलकर गवर्नमेंट हाई स्कूल, डीके रोड, अमीरपेट डिवीजन, हैदराबाद में सरकार की ओर से नाश्ता कार्यक्रम यानी मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की शुरुआत की, जिसके लिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को बधाई देने के लिए उन्होंने गुलदस्ता मांगा, लेकिन उनका इशारा उनका गनमैन समझ नहीं पाया. उनकी बात को समझने के लिए जब गनमैन उनके पास गया, तो उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया. महमूद अली की इस हरकत पर श्रीनिवास यादव ने उन्हें रोक लिया और समझाने लगे. अब इस हरकत का वीडियो सामने आया है. इस वीडियों के सामने आने के बाद अब उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.