Watch Video : आंध्र प्रदेश में नीम के पेड़ से निकल रहा पानी, लोगों के कौतूहल का विषय बना - AP Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के अर्धवीदु मंडल के पोटुराजुथुरु गांव के पास वन क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जो लोगों के कौतूहल की विषय बनी हुई है. बताया जाता है कि स्थानीय लोग एक नीम के पेड़ को काट रहे थे, तभी अचानक नीम के पेड़ से पानी निकलने लगा. ताजे पानी को धारा की तरह बहता देख स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रह गए. वहीं जिन लोगों ने वह पानी को पिया उनका कहना था कि वह पानी बहुत शुद्ध था. इसकी जानकारी मिलते ही इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंचे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.