महाराष्ट्र : बिना बिजली के 24 घंटे पानी की आपूर्ति - 24 घंटे पानी की आपूर्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर कोई कहता है कि बिना बिजली के 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है तो आप इस घटना पर आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह प्रयोग सफल रहा है. यह घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की है, जहां एक किसान परिवार ने यह कर दिखाया है. किसान के खेत के में दो बोरबेल और एक कुआं है, जिससे खेतों को पानी आर्पूति करना संभव नहीं होता है. इसलिए किसान परिवार चिंतित था कि वह दो एकड़ गन्ने को कैसे बचाएं. इस वजह से किसान परिवार ने यह संभव कर दिखाया है.