Watch Video: लगेज बैग में सोने के नट-बोल्ट लगाकर कर रहा था तस्करी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु ग्रामीण में गुरुवार को एक यात्री को लगेज बैग में सोने के नट-बोल्ट लगाकर उसे अवैध रूप से ले जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. इस बारे में निश्चित जानकारी के आधार पर बेंगलुरु के कस्टम अधिकारियों ने जब यात्री को हिरासत में लिया और बैग की जांच की तो उसमें लगे नट-बोल्ट सोने के निकले. जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को देवनहल्ली के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सूचना मिली कि दुबई से अमीरात की उड़ान संख्या 568 में एक यात्री अवैध रूप से सोना ले जा रहा है. सूचना के आधार पर आयकर विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने यात्री को हिरासत में लिया. यात्री ने अपने लगेज बैग में सोने के नट-बोल्ट लगाकर विदेश से सोना तस्करी करने की कोशिश की थी. बेंगलुरु के सीमा शुल्क अधिकारियों को यह पता चला और उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 267 ग्राम सोना जब्त किया.